काजोल हिंदी सिनेमा की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और आपको बता दें कि उन्होंने काफी हिट फिल्में दी हैं। इतना ही नहीं काजोल ने आमिर खान के साथ में फिल्म ‘फना’ में काम किया। जिसे अब 17सालों से ज्यादा हो चुके हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक बात काजोल ने शेयर की थी, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान रह गए थे। काजोल ने खुलासा करते हुए इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग के बारे में बताया और कहा कि माइनस 27 डिग्री पर इसकी शूटिंग हुई थी। वहां पर झील का पानी पूरी तरीके से जम चुका था और कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। जहां पर सिर्फ शिफॉन का सलवार सूट पहन रखा था। काजोल के इस पोस्ट को लेकर हर कोई काफी ज्यादा हैरानी जता रहा है। 17 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर काजोल ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में काजोल ने इस बात का भी खुलासा किया कि जूनी का किरदार उनके लिए बहुत ही ज्यादा ही स्पेशल रहा। काजोल ने इस बात का भी खुलासा किया कि शूटिंग का जब पहला दिन था तो हमने पोलैंड में शूट किया था। वहां पर टेंपरेचर माइनस 27 डिग्री था। जहां पर जील जम चुकी थी और मुझे शिफॉन का एक पतला सा सूट पहनकर शूट करना पड़ा। इसी पोस्ट में काजोल ने आगे लिखा कि हैरानी तो तब हुई जब हम शूट करके वापस मुंबई लौट आए थे और बाद में पता चला कि हमें गाना रीशूट करना पड़ेगा।
― Advertisement ―
अंजुमन हुसैनियां की शब्बेदारी में रातभर हुआ नौहा मातम
जौनपुर। नगर के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में शनिवार की रात अंजुमन हुसैनियां की ऐतिहासिक तरही ऑल इंडिया शब्बेदारी का 82वां दौर शुरू...
माइनस 27 डिग्री तापमान में director के demand पर Kajol की हालत खराब
