जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। विकास खण्ड के फत्तूपुर निस्फी गांव निवासी समाजसेवी एवं शिक्षक बंशीलाल द्वारा अपनी मां सुखपत्ती देवी की याद में उनके परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के करीब एक सौ जरूरतमंदों को ठंड से निजात दिलाने हेतु कंबल वितरित किया गया। नया कंबल पाने से जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने आयोजकों को हृदय से धन्यवाद दिया। इस दौरान सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों में कंबल वितरित करने से हमको काफी सुकून महसूस हो रहा है। इनको अब इस कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरना नहीं पड़ेगा। यह वितरण मैं प्रत्येक वर्ष करने की कोशिश करूंगा जिससे जरूरत मंदों की कुछ मदद हो सके। इस मौके पर जयंत्री प्रसाद, पूजा भारती, विमला देवी, शोभा देवी आदि ने भी वितरण करने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर रामसूरत कोटेदार, राका चौधरी, छोटे लाल एडवोकेट, मुरारीलाल, दुखी राम, दुर्गा प्रसाद यादव, राजमणि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न
गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
मां की स्मृति में शिक्षक ने जरूरतमंदों में वितरित किए कंबल
