Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeव्यापारनौकरियाँ​​महिलाओं को जॉब देने के मामले में कौन सी कंपनियां सबसे आगे?

​​महिलाओं को जॉब देने के मामले में कौन सी कंपनियां सबसे आगे?

पहले की तुलना में महिलाएं अब ज्यादा सशक्त हो रही हैं. आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. सरकारी से लेकर प्राइवेट जॉब्स में महिलाओं की संख्या तेजी बढ़ रही है. यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश की किस निजी कंपनी में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. इसे लेकर हाल ही में रिपोर्ट भी जारी की गई है. महिलाओं को नौकरी देने वाली देश की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में टीसीएस, इन्फ़ोसिसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मदर्सन सुमी सिस्टम्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और पेज इंडस्ट्रीज शामिल हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे ज्यादा महिलाओं को नौकरी देने वाली कंपनी है. टीसीएस में 2.1 लाख महिलाएं कार्य करती हैं जो कि कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 35 फीसदी है. रिपोर्ट्स के अनुसार टीसीएस के बाद महिलाओं को जॉब देने में इन्फ़ोसिसिस का नाम आता है. यहां 1.24 लाख से अधिक महिला काम करती हैं.  जो कि कुल वर्कफोर्स का 40 प्रतिशत है. विप्रो में 88 हजार से ज्यादा महिलाएं कार्यरत हैं. जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 62 हजार से ज्यादा महिलाओं को अपने यहां काम दिया है. रिपोर्ट के अनुसार वैल्यू के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी कंपनी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 62 हजार 560 महिलाएं कार्य करती हैं. इसी तरह मदर्सन सुमी सिस्टम्स ने भी 50 हजार से ज्यादा महिलाओं को नौकरी दी है.
हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट की मानें तो टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और पेज इंडस्ट्रीज में 50 हजार से कम महिलाएं हैं. टेक महिंद्रा में 42 हजार 774 महिलाएं कार्य कर रही हैं. जबकि आईसीआईसीआई बैंक ने 32 हजार 697 महिलाओं को नौकरी दी है. इनके अलावा एचडीएफसी बैंक में 22 हजार 750 और पेज इंडस्ट्रीज में 22 हजार 631 महिलाएं कार्यरत हैं.

टॉप 10 वुमन एम्प्लॉयर्स  
रैंक कम्पनी कितनी महिलाओं को मिली जॉब  कितने फीसदी महिला कर्मी कम्पनी की कितनी है वैल्यू 
1टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज2,10,00035%11,68,390
2इन्फ़ोसिसिस1,24,49840%6,46,985
3​विप्रो88,94636%2,12,044
4एचसीएल टेक्नोलॉजीज62,78028%2,82,533
5रिलायंस इंडस्ट्रीज62,56018%17,25,058
6मदर्सन सुमी सिस्टम्स52,50141%29,139
7टेक महिंद्रा42,77434%1,03,486
8आईसीआईसीआई बैंक32,69731%6,33,171
9एचडीएफसी बैंक22,75016%8,33,656
10पेज इंडस्ट्रीज22,63174%55,511
Share Now...