नोएडाः कुख्यात माफिया अतीक अहमद के खिलाफ उत्तर प्रदेश प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने सेक्टर-36 में बना मकान कुर्क कर दिया. इस तीन मंजिला मकान की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई गई है. अतीक अहमद के इस घर का नाम मन्नत था. प्रयागराज कमिश्नरेट में डॉक्यूमेंट की जांच और सुनवाई के बाद अतीक अहम के इस घर को अटैच करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने कुर्क की कार्रवाई की है. उमेश पाल हत्याकांड की जांच के दौरान मारा गया माफिया अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा में संपत्ति की जानकारी सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था.
प्रयागराज की पुलिस कई बार ग्रेटर नोएडा आई और जांच के दौरान दस्तावेज खंगाले थे. इसके बाद पुलिस ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी. मकान के विक्रेता, गवाहों से दस्तावेज, बैंक खातों की डिटेल भी ली गई. इसके बाद पता चला कि मन्नत नाम का यह मकान अतीक अहमद के नाम है. इसके बाद इस मकान को कुर्क करने के आदेश जारी हुए थे. बीते बुधवार को सेक्टर-36 स्थित माफिया के मकान को एडीसीपी अशोक कुमार और एसीपी रामकृष्ण तिवारी की अगुवाई में ढोल बजाकर कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी. बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम कानपुर के रास्ते ग्रेटर नोएडा आया था. पुलिस की जांच में पता चला था कि असद और गुलाम कुछ मिनट के लिए अतीक के मन्नत के नाम के इस मकान में पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि घर में छिपाए गए कैश को लेने के लिए दोनों इस घर में आए थे. माफिया की कोठी मन्नत को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया है. जांच में खुलासा हुआ था कि अतीक अहमद ने ग्रेटर नोएडा की मन्नत कोठी को काली कमाई के जरिए तैयार किया था. जांच के दौरान पुलिस को काली कमाई के जरिए इसे खरीदे जाने के तमाम अहम दस्तावेज मिले थे.