जौनपुर धारा, जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र कबूलपुर नत्थनपुर सिरकोनी मार्ग पर नत्थनपुर गांव के पास शुक्रवार को एक ट्रक चालक को मनबढ़ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने पहुंचकर चालक को बचाया। कबूलपुर से ट्रक पर वाराणसी का सामान लादकर चालक राजकुमार यादव निवासी सकलडीहा चंदौली जा रहा था। कबूलपुर नत्थनपुर मार्ग जगह-जगह कट गया है। बोलेरो सवार कुछ युवक लगातार ट्रक को हार्न देकर पास मांग रहे थे। जगह नहीं मिलने के कारण ट्रक वाला पास एक किमी दूर जाकर दिया जिस पर ट्रक रुकवाकर चालक राजकुमार यादव को उक्त मनबढ़ युवकों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग पर इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
मनबढ़ युवकों ने पास नहीं देने पर ट्रक चालक को पीटा

Previous article
Next article