जौनपुर धारा, जौनपुर। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा अल-फलाह दरबानीपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया मदरसा के संरक्षक पूर्व प्रधान ज़ुबैर अहमद ने ध्वजारोहण किया। जिसमें छात्र-छात्रओं ने जोश व खरोश के साथ क़ौमी तराना प्रस्तुत किया और देश के संविधान लिखने वालों को याद किया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता जामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में लकी यादव विधायक मल्हनी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत हाफिज असलम ने तिलावत ए क़ुरआन से किया। बच्चों ने देश भक्ति से सम्बन्धित कार्यक्रम को पेश किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक लकी यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश आज 75वें गणतंत्र दिवस का पर्व मना रहा है। इस अवसर पर हमें देश की आजादी, एकता, अखंडता और समाजवाद के लिए बलिदान देने वाले पूर्वजों को याद करना चाहिए, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर अंग्रेजों के चंगुल से देश को आजाद कराया और हमें एक सेक्युलर और बराबरी का अधिकार देने वाला संविधान दिया। वहीं विशिष्ठ अतिथि सेंट जोसेफ ग्रुप आफ स्कूल के चेयरमैन डाक्टर नोमान खान ने बच्चों के द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारत की आजादी में मदरसों का जो किरदार रहा है। उसे भुलाया नही जा सकता, देश में फैले हुवे इन्हीं मदरसों से निकले क्रांतिकारी उलमाओं ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ने का फैसला किया। मदरसा के संरक्षक मौलाना अनवार अहमद कासमी ने कहा कि हमारा देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है लेकिन अफसोस की बात यह है कि इतने सालों बाद भी देश के एक बड़े तबके को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों की जानकारी नहीं है। जिसकी वजह से वो शोषण का शिकार हो रहे हैं, 26जनवरी के इस अवसर पर हमें नागरिकों को संविधान से मिलने वाले अधिकारों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉ अरीबूज्जमां, अज़मत अली, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा, आरिफ़ खान ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, अल्पसंख्यक विभाग, डॉ.सरफराज खान चेयरमैन प्रतिनिधि जफराबाद नगर पंचायत, अनवारुल हक़ गुड्डू, मज़हर आसिफ़, आसिफ आर एन, इम्तियाज़ नदवी, डॉ.अर्शी, हफ़ीज़ शाह, कमालुद्दीन अंसारी, अजीज फरीद, मोहम्मद अतहर, इमरान अहमद आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रबंधक अजवद क़ासमी ने समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।