Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरभूकंप के झटके से मची अफरा तफरी

भूकंप के झटके से मची अफरा तफरी

  • कंपन महसूस होने पर घरों से बाहर निकले लोग
  • सभी देर रात तक रिश्तेदारों, मित्रों का हाल-चाल लेने में जुटे रहे

जौनपुर धारा, जौनपुर। भूकंप के झटके से जिले में दहशत का माहौल बन गया। लोगों में अफरा तफरी मच गई। रात करीब 11:42 पर भूकंप से लोगों की नींद उड़ गई। लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे। लोगों ने एक दूसरे का दरवाजा पीट कर बाहर निकलने को कहा। जिनके मकान काफी जर्जर और पुराने थे वह लोग दहशत के मारे आधी रात तक बाहर ही बैठे रहे। भूकम्प से जानमाल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन देर रात तक लोग परेशान रहे। रात करीब 11:42 पर भूकंप का झटका महसूस हुआ। छत में लगे पंखे हिलने लगे और धरती में कंपन जैसा महसूस हुआ। भूकंप आते ही आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग जल्दी-जल्दी घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। जो बच्चे सो रहे थे उन्हें लोग गोदी में लेकर बाहर आ गए। कुछ लोगों को भूकंप का झटका महसूस नहीं हुआ उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। लेकिन जब कुछ देर बाद न्यूज़ में आने लगा कि भूकंप का झटका आया है तो लोग सहम गए और जल्दी-जल्दी घरों से बाहर निकले। कहीं-कहीं लोग गहरी नींद में भी सो रहे थे लेकिन भूकंप का झटका महसूस होने के बाद जल्दी-जल्दी बाहर निकल आए। कई घरों में लोग खाना खा रहे थे भूकंप का झटका महसूस होती है खाना प्लेट में छोड़कर ही बाहर भाग गए। इस दौरान लोग एक दूसरे का हाल-चाल लेने के लिए परेशान दिखे। लोगों ने एक-दूसरे को फोन करके हालचाल लिया। रिश्तेदारों और मित्रों के पास फोन किया। लोग यह जानना चाह रहे थे कि उनके रिश्तेदार और मित्र सब सुरक्षित है कि नहीं। लोग सबकी सलामती के लिए प्रार्थना करने लगे। जिन लोगों को भूकंप का झटका महसूस नहीं हुआ पड़ोसियों ने उनका दरवाजा पीट कर उन्हें जगाया और बाहर निकलने को कहा। हालांकि कोई नुकसान की खबर नहीं है लेकिन भूकंप के झटकों की दहशत से लोगों की नींद उड़ गई। लोग काफी देर तक बाहर खड़े रहे की कहीं दोबारा झटका ना आए उसके बाद घर के अंदर गए लेकिन कुछ लोग भूकंप के झटको से इतना ज्यादा डरे सहमे थे कि वह काफी देर तक बाहर ही बैठे रहे। जिन लोगों के घर काफी पुराने और जर्जर थे उन्हें तो दहशत की वजह से रात भर नींद भी नहीं आई क्योंकि जर्जर और बहुत पुराने मकान को भूकंप से ज्यादा खतरा रहता है।लोग अपने परिवार को लेकर सुरक्षित स्थान पर बैठे रहे।

11बजे रात को भूकम्प के लगे झटके

जौनपुर धारा, जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खण्ड क्षेत्र में बिती रात 11बजे रात को कुछ लोगो ने भूकम्प के झटके आने का ऐहसास किया गया। बता दे मिली जानकारी के अनुसार बिती रात खाना खाने के बाद लोगों सोने गये पहली नींद लगने के समय लगभग 11बजे रात को कुछ लोगो के तखत व चारपाई हिलने लगी तो बाहर सोने वाले सोचे की कुत्ता हिला रहा है।

Share Now...