Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलभारत के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित

भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है। शाकिब अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछली सीरीज में नहीं खेल पाए थे, जिसमें बांग्लादेश को टी20 और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

जिम्बाब्वे सीरीज से पहले शाकिब ने साउथ अप्रâीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर बांग्लादेश की पहली जीत में 64 गेंद में 77 रन की पारी खेलकर अहम भूमिका निभायी थी। बांग्लादेश ने बाद में साउथ अप्रâीका की सरज्ामीं पर पहली वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद दो टेस्ट मैच होने हैं। दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा। पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर को और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। शुरुआत के दो मैच ढाका में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी भिड़ंत चिटगांव में होनी है। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक होगा।

  • बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

  • भारत का बांग्लादेश दौरा-
  • 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 12.30 बजे
  • 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 12.30 बजे
  • 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 12.30 बजे
  • 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चिटगांव) 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)
Share Now...