जौनपुर धारा,खुटहन। टीबी मनुष्य के लिए घातक व खतरनाक रोग है। इसे जड़ से भगाने के लिए सावधानी बरतनी होगी। समय पर बलगम की जांच व उपचार कराते रहने से इस रोग से बचाव के साथ इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उक्त बातें सीएससी पर संघन टीबी अभियान अंतर्गत इससे बचाव व जागरुकता गोष्ठी में तीन मरीजों को गोद लेते हुए ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कही। उन्होंने कहा कि गोंद लिए गए तीनों मरीजों के उपचार से लेकर उसके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में जो भी शारीरिक जरूरतें होगी, उसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। यहां तैनात चिकित्सकों ने भी एक एक मरीज को गोद लिया। प्रमुख के अलावा सीएससी अधीक्षक डॉ.आरिफ खान, डॉ.अमित कुमार और डॉ.अतिया कुद्सी द्वारा एक एक मरीजों को गोद लिया।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
ब्लाक प्रमुख ने तीन व चिकित्सकों ने टीबी के एक एक मरीज को लिया गोंद
