मुलायम सोनी
जौनपुर धारा, जौनपुर। पिछले कुछ महीनों से मानव जीवन पर डेंगू नामक बीमारी कहर बरपा रही है तो वही बेजुबाँ जानवरो को लंपी रोग अपनी आगोश में लेकर मौत के मुंह में धकेल रहा है। लंपी का सबसे अधिक प्रकोप सिरकोनी ब्लाक में है। जिसके कारण पशुपालकों में हड़कम्प मच गया है। उधर पशुपालन विभाग कागजों पर इस महामारी की रोकथाम कर रहा है। दुधारू पशुओं खासकर गाय पर लंपी वायरस कहर बरपा रहा है। बेजुबाँ जानवरों के लिए जानलेवा इस वायरस की रोकथाम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन विभाग को सख्त निर्देश दिया है इसके बाद भी जिले का पशुपालन विभाग कागजों पर गो माता की जान की रक्षा कर रहा है। उधर लंपी अपने आगोश में लेकर बेजुबाँ जानवरों को मौत के मुह में भेज रहा। सिरकोनी ब्लाक में हाहाकार मचा हुआ है। दर्जनों पशुपालकों के जानवर इस महामारी के चपेट में आ गए है, पशु अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा न होने के कारण लोग बाजार से दवा खरीदकर जानवरों का इलाज कर रहे है लेकिन दवा इतनी महंगी है कि हर पशुपालन खरीद नहीं सकता है। यदि समय रहते शासन प्रशासन नहीं चेता तो आने वाले समय मे बेजुबाँ जानवरों की मौते होना शुरू हो जाएंगी।