Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर धारा,जौनपुर। भारत रत्न डॉ.भीम राव अम्बेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जौनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने...
Homeअंतर्राष्ट्रीयबुर्ज खलीफा पर दिखा नए साल का मनमोहक नजारा, जमकर हुई आतिशबाजी

बुर्ज खलीफा पर दिखा नए साल का मनमोहक नजारा, जमकर हुई आतिशबाजी

दुनियाभर में बहुत ही उत्साह के साथ नए साल 2023 का स्वागत किया जा रहा है. कोरोना के खतरों के बीच दुनियाभर के लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. दुनिया के कई देशों में संगीत की धुनों के साथ आतिशबाजी और लाइट शो के बीच नए साल 2023 की खुशियां बांटी जा रही हैं. इस बीच दुबई (Dubai) स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी. दुनिया नए साल 2023 में प्रवेश कर चुकी है और लोग इसके स्वागत में झूमते नजर आ रहे हैं. नया साल हर किसी के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. लोगों को नए साल से कई उम्मीदें हैं.

बुर्ज खलीफा में शानदार आतिशबाजी
नए साल का आगाज बुर्ज खलीफा में शानदार आतिशबाजी (Burj Khalifa Fireworks Show) के साथ हुआ. 31 दिसंबर को कई योजनाएं और तैयारियां के साथ हुए शानदार फायरवर्क शो ने दुनियाभर के लोगों को आकर्षित किया. रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाता बुर्ज खलीफा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. भारी संख्या में लोग फायरवर्क शो देखने के लिए जुटे. फायरवर्क शो देखने के लिए के लिए दुबई पुलिस की ओर से बेहतर यातायात व्यवस्था की योजना तैयार की गई थी. 

Burj Khalifa rings in the New Year with spectacular fireworks show https://t.co/UfgaeNKFSm #BurjKhalifa #NewYear2023 pic.twitter.com/OhNVKJDFyt


— Gulf Today (@gulftoday) December 31, 2022

न्यूजीलैंड में आतिशबाजी और लाइट शो
महामारी ने पिछले दो सालों में नए साल की खुशियों पर बाधा डाली लेकिन इस बार लोग अधिक उम्मीदों के साथ 2023 की ओर देख रहे हैं और नए साल का जोरदार स्वागत कर रहे हैं. न्यूजीलैंड (New Zealand Welcome New Year 2023) में लोग आतिशबाजी और लाइट शो के बीच नए साल 2023 का खुशी से स्वागत करते दिखे. 2023 का स्वागत करने के लिए ऑकलैंड में स्काई टॉवर के नीचे लोग इकट्ठा हुए जहां आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया.

#WATCH | People in New Zealand cheerfully welcome New Year 2023 amid fireworks & light show. Visuals from Auckland.#NewYear2023

(Source: Reuters) pic.twitter.com/mgy1By4mmA

— ANI (@ANI) December 31, 2022

कोरोना के खतरों के बीच नए साल का जश्न
ऑस्ट्रेलिया में भी लोगों ने शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया. सिडनी हार्बर के आसपास दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी क्योंकि आतिशबाजी से सिडनी ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज के ऊपर आसमान जगमगा उठा. 2020 के बाद ऐसा पहली बार है जब लोग बिना कोविड प्रतिबंधों के खुलकर जश्न मना रहे हैं. हालांकि, चीन समेत दुनिया के कई देशों में संक्रमण का खतरा है लेकिन दुनियाभर में नए साल का जश्न दिख रहा है. चीन के बीजिंग में द ग्रेट वॉल और शांघाई में कुछ स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े.

Share Now...