जौनपुर धारा, बदलापुर। खण्ड विकास अधिकारी रतन सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरामपुर में पहुंचकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों से मुलाकात कर आवास निर्माण की हकीकत जानी। उन्होंने मौके पर पाया कि ग्राम पंचायत में 26 प्रधानमंत्री आवास के सापेक्ष में 13 लाभार्थियों ने नींव स्तर से ऊपर तथा 13 लाभार्थी नींव की खुदाई करने में लगे हैं। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि आवास के नाम पर कहीं कोई रुपया पैसा मांगता है तो उसे कतई मत दीजिए। यदि ऐसा कोई करता है तो तत्काल खंड विकास अधिकारी को अवगत कराएं। गांव में पहुंचे खंड विकास अधिकारी से ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत किया कि गांव में बने सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ा रहता है। परिणाम स्वरूप शौच तथा स्नान आदि करने के लिए ग्रामीणों के सामने भारी समस्या बनी रहती है। इस बात को खण्ड विकास अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल केयरटेकर को बुला कर फटकार लगाया और कहा कि नियमित प्रतिदिन समय से यदि सामुदायिक शौचालय नहीं खुला पाया गया तो कार्यवाही करने के साथ ही दूसरा केयरटेकर रख दिया जाएगा। ग्रामीणों से उन्होंने विकास की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी भी लिया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
बीडीओ ने सचिव के साथ गांव में आवास निर्माण की जानी हकीकत
Previous article
Next article