भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उनको ‘सिद्धरमुल्ला खान’ करार दिया है. बीजेपी सांसद हेगड़े ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के शासन में कर्नाटक दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है. उन्होंने सिद्धारमैया पर वोट हासिल करने के लिए राज्य को लूटने का आरोप लगाया. हेगड़े पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी को ‘मुस्लिम विरोधी’ और ‘अल्पसंख्यक विरोधी’ करार दिया.
‘भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा’
पूर्व केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी, लोगों के लाभ के लिए 370 से अधिक योजनाएं या कार्यक्रम लेकर आये. कृषि हो, बागवानी, उद्योग, आवास या फिर जन औषधि लगभग सभी क्षेत्रों में मोदी, लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं लेकर आए हैं. पीएम मोदी ने ऐसी योजनाएं शुरू नहीं कीं, जिससे सरकार दिवालिया हो जाए… बल्कि उन्होंने इसे मजबूत किया है. भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है.”
‘सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने को सरकार के पास फंड नहीं’
पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हेगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी देश के हित से समझौता नहीं किया और उनकी सरकार की गारंटी ने ही देश को मजबूत बनाया है. वहीं, हमारे सिद्धारमुल्ला खान गारंटी देने का दावा करते हैं जबकि सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने, विकास कार्यों के लिए, विधायकों को निधि प्रदान करने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं.
‘वोट पाने को राज्य को लूटना चाहती है कांग्रेस’
सांसद हेगड़े ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि एससी/एसटी कोष के 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक निधि के पैसों को दूसरी जगह लगाया जा रहा है. राज्य सरकार दिवालिया हो रही है. पीएम मोदी ने ऐसी कोई गारंटी नहीं दी. पीएम मोदी की गारंटी और सीएम सिद्धारमैया की गारंटी के बीच अंतर करते हुए हेगड़े ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट पाने के लिए राज्य को लूटना चाहती है.
मुसलमानों का विरोध करती है बीजेपी- सीएम सिद्धारमैया
हेगड़े की ओर से ‘सिद्धारमुल्ला खान’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ”वे (बीजेपी) सबका साथ-सबका विकास की बात करते हैं लेकिन वे मुसलमानों का विरोध करते हैं. अगर ऐसा नहीं है तो वह (हेगड़े) मुझे सिद्धारमुल्ला खान क्यों कहेंगे? वे अल्पसंख्यक विरोधी हैं.