Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeखेलबीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू

बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला गुवाहाटी के बालसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर 1.30 मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी तो नजर आ रहा है लेकिन श्रीलंका का भी हालिया वनडे रिकॉर्ड भी बेहद दमदार रहा है.

टीम इंडिया में वनडे सीरीज के लिए रोहित, विराट और केएल राहुल की वापसी हुई है. सीनियर्स की वापसी से टीम को मजबूती तो मिलेगी लेकिन साथ ही प्लेइंग-11 चुनने में भी बड़ी समस्या होगी. संभव है कि भारत के पिछले वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को इस बार बाहर बैठना पड़े. टीम इंडिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है लेकिन इसके बावजूद उसे पिछली वनडे सीरीज में बांग्लादेश के हाथों मात खानी पड़ी थी. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा इस बार किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहेंगे.

पिछले साल शानदार रहा श्रीलंका का वनडे रिकॉर्ड
दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका की टीम टी20 में तो बेहतर हुई ही है, साथ ही वनडे में भी यह टीम रंग बिखेर रही है. पिछले साल इस टीम ने 10 वनडे मैच खेले थे, उसमें से 6 में उसे जीत हासिल हुई थी. इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज जीत भी शामिल है. श्रीलंका ने जून 2022 में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से सीरीज हराई थी. ऐसे में श्रीलंका को इस मैच में किसी भी तरह से कम नहीं आंका जा सकता है.

दोनों टीमों की कोशिश इस सीरीज में जीत के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी होगी. ऐसे में दोनों ओर से कुछ प्रयोग किए जा सकते हैं. इसमें बल्लेबाजी क्रम में बदलाव जैसी चीजें देखी जा सकती है. प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन पर भी प्रयोग किए जा सकते हैं.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, पाथुम निसंका, कासुन राजिथा, धनंजय डिसिल्वा, महीष तीक्षणा.

Share Now...