Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरबिना संकेतकों के औचित्य विहीन स्पीड ब्रेकरों की भरमार

बिना संकेतकों के औचित्य विहीन स्पीड ब्रेकरों की भरमार

  • राहगीरों के लिए बना हुआ है समस्याओं का पर्याय
  • सरायमोहिउद्दीनपुर पट्टी मार्ग इन दिनों सुर्खियों में

जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र में सरायमोहिउद्दीनपुर-पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग पर इन दिनों बिना संकेतकों के स्पीड ब्रेकरों की भरमार हो गयी है। ऐसे में उक्त ब्रेकर राहगीरों के लिए समस्याओं का पर्याय बनते जा रहे हैं। बताया जाता है कि उक्त मार्ग पर महज ऊसरगांव से कसियापुर गांव तक के 8 किलोमीटर के दायरे में बिना संकेतक के लगभग इक्कीस ब्रेकर बना डाले गए हैं जो इन दिनों राहगीरों के लिए समस्याओं का पर्याय बना हुआ है। गौरतलब हो कि अभी हाल ही में उक्त मार्ग पर लेपन कार्य किया गया, जिस पर तमाम जगहों पर औचित्य विहीन ढंग से स्पीड ब्रेकर बना दिए गए। कहीं घरों और दुकानों के सामने लोगों द्वारा बनवा लिया गया तो कहीं बना दिया गया। बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन उक्त मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चों से लेकर अन्य राहगीरों के लिए संकेतकों के अभाव में औचित्य विहीन स्पीड ब्रेकर समस्याओं का पर्याय बना हुआ है आए दिन लोगों के गिरकर चुटहिल होने का मामला देखा जा रहा है। लोग इस समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदारानों से आस लगाए हुए हैं।

Share Now...