बदलापुर। विकास खण्ड के बड़ेरी गांव निवासी कौशल मिश्रा पुत्र वीरेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनका राशन कार्ड बिना किसी पूर्व सूचना और स्थलीय जांच के ही अपात्र घोषित कर रद्द कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि पात्र होने के बावजूद कार्ड काटा जाना नियमों के विपरीत है, जिससे उनके परिवार को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल एवं पीएमओ पोर्टल पर शिकायत करते हुए मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि नया आवेदन करने के बजाय उनका पुराना राशन कार्ड पुन: सक्रिय किया जाए।
किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
खुटहन। सरपतहां थाना पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट व गाली-गलौज के मुकदमे में वांछित मुस्लिम संप्रदाय के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया किशोरी के स्वजन ने तहरीर देकर अरसिया गांव के मोहम्मद कैफ पर छेड़खानी करने व विरोध करने पर गाली-गलौज देने का आरोप लगाया। आरंभिक छानबीन के दौरान पूछताछ में किशोरी ने मोहम्मद कैफ पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया। बयान व रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म, गाली-गलौज व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। मिले सुराग पर वांछित मोहम्मद कैफ को सरपतहां मोड़ से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। वह कहीं भागने की फिराक में था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गिरीश मिश्र व हेड कांस्टेबल राधेश्याम भी रहे।
वारण्टी अभियुक्ता गिरफ्तार
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक अभियुक्ता को सोमवार सुबह करीब 9:30मिनट पर उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने सोमवार को हड़ही गांव निवासी वारण्टी अभियुक्ता निर्मला देवी पत्नी रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया। निर्मला देवी के विरुद्ध में न्यायालय स्पेशल मजिस्ट्रेट तृतीय जौनपुर में मामला दर्ज है। अभियुक्ता को न्यायालय समक्ष भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सुभाष ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलाई शिक्षा की अलख : जगदीश नारायण
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुङीपुर गांव निवासी समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव की पूर्णतिथि मनाई गयी। जिसमें लोगों ने उनके जीवन चरित्र प्रकाश डाला गया।
पूर्व मंत्री व विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि समाजसेवी एवं पूर्व प्रबंधक स्व.सुभाष चंद्र यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा संस्थानों की स्थापना कर ग्रामीण जनता को बहुत सहूलियत दी। इसके अलावा वह गरीबों दीन दुखियों जरूरतमंदों के लिए हमेशा कार्य करते रहें। समय-समय पर संस्कृति परंपराओं का आयोजन करते रहे उन्होंने समाज के लिए बहुत योगदान दिया। अपने बड़े भाई पूर्व सांसद स्व.अर्जुन सिंह यादव के साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर चलते रहे। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने स्व.सुभाष चंद्र यादव के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके सामाजिक कार्यों को जनहित कर बताया। इस श्रद्धांजलि देने में पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक अरशद खान, सपा के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रो.राकेश कुमार यादव, प्रो.राज बहादुर, शिवकुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, राजदेव यादव, महामंत्री रमेश यादव, जितेंद्र यादव, डॉ.विजयलक्ष्मी, डॉ.ऋषभ, डॉ.वीरेंद्र कुमार, डॉ.शशिकांत, रमेश यादव एडवोकेट, डॉ.अतुल प्रकाश, शैलेंद्र यादव, शिक्षक नेता सुभाष यादव मौजूद रहे।
शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारिरिक सम्बन्ध, गर्भवती होने पर दे रहा धोखा
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने जलालपुर क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाने तथा गर्भवती होने पर धोखा दिए जाने का आरोप लगाया है।
जलालपुर क्षेत्र के उक्त युवक की रिश्तेदारी एक गांव में है। वह युवक अक्सर अपने ऊक्त रिश्तेदार के घर पर आता जाता था। उसी दौरान उसका ऊक्त युवती से प्रेम सम्बन्ध हो गया। युवती का आरोप है कि युवक उससे शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाता रहा। जब वह गर्भवती हुई तब भी वह उससे शादी करने का आश्वासन देता रहा। जब पिछले दिनों उससे युवती ने कहा कि पेट मे अब छह माह का बच्चा हो चुका है। अब उसके परिवार के लोग मामले को जान चुके है। वह युवक से तत्काल शादी करने को कहने लगी। तब युवक ने मोबाइल फोन उठाना बन्द कर दिया था। तब वह युवक के गांव पहुंच गयी। वहां पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ।घटना की सूचना पर जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस बारे में थानाप्रभारी जलालपुर गजानंद चौबे ने बताया कि घटना के बाद दोनों को बुलवाया गया था। युवती जफराबाद क्षेत्र की है। उसे वहां भेज दिया गया। इस बारे में थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है।परंतु अभी तक युवती आयी नही है। वह आएगी तो उसके साथ हुए घटना पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
प्रधान पुत्र पर दबंगई से दूसरे की जमीन पर कब्जा करने का लगा आरोप
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। आरोप है कि गांव के प्रधान पुत्र सौरभ सिंह दबंगई दिखाते हुए उक्त जमीन अपने नाम कराना चाहते थे, जबकि गुप्ता परिवार की महिला लालमिना गुप्ता, पत्नी उमाशंकर गुप्ता ने वैध प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्री अपने नाम कर ली।
सूत्र से पता चला है कि प्रधान पुत्र लगातार दबाव बनाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अंतत: गुप्ता परिवार ने संबंधित जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जिसको लेकर प्रधान पुत्र दबंगई करते हुए अपने साथियों के साथ गुप्ता परिवार से हाथा बाईं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे विधिक प्रक्रिया के तहत जमीन अपने नाम करा चुके हैं। बावजूद इसके प्रधान पुत्र और उनके समर्थक दबाव बना रहे हैं। और सोमवार की दोपहर लगभग एक दर्जन साथियों के साथ गुप्ता परिवार के घर पर पहुंचकर परिवार के साथ हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी और जाते-जाते कहा कि पुलिस का सहारा लिया तो इसका अंजाम भयानक होगा। घटना की जानकारी मिलते ही सरायख्वाजा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से पूछताछ की और शांति बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। यदि किसी पक्ष को आपत्ति है तो उसे राजस्व विभाग अथवा न्यायालय का सहारा लेना चाहिए। गांव में फैली इस तनातनी ने न केवल रजिस्ट्री की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं बल्कि प्रधान परिवार की दबंगई को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि दबंगई पर रोक लगे और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि गुप्ता परिवार का जमीन पर कब्जा है इस मामले में राजस्व विभाग की टीम गई थी मौके पर बारीकी से जांच पड़ताल किया जांच पत्र जिले पर भेज दिया।
डायल 112 पर फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के कलापुर गांव में एक युवक ने डायल 112 पर झूठी सूचना देकर दुर्गा पूजा पंडाल पर हंगामा होने की खबर दी। पुलिस ने जांच में इसे झूठा पाया और रविन्द्र राजभर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने ली समर्कता समिति की बैठक जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियो की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह-जुलाई, 2022 से सितम्बर, 2022 तक खाद्यान्न वितरण की स्थिति, विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यो की स्थिति, निलम्बित/रिक्त दुकानों की स्थिति, आईजीआरएस/जनसूचना की स्थिति, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन की स्थिति, प्रधानमन्त्री योजनान्तर्गत आवास से आच्छादित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन व सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। आईसीडीएस खाद्यान्न वितरण की स्थिति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार ही आईसीडीएस खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें, जिसके सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी को इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी 70 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। सिंगल स्टेज परिवहन अन्तर्गत सभी ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक विकास खण्ड हेतु कम से कम 02 छोटे वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक व अधिकारीगण निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप में निरीक्षण/प्रवर्तन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।