Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeमनोरंजनबिग बी के एक और पोस्ट ने खींचा फैन्स का ध्यान

बिग बी के एक और पोस्ट ने खींचा फैन्स का ध्यान

अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म्स, वॉयस ओवर और एड्स को लेकर फैन्स के बीच जितना बज क्रिएट करते हैं। उतना ही चर्चाओं में अपने पोस्ट की वजह से भी रहते हैं। वो अपने हर ट्वीट को एक नंबर देते हैं। ये उनके पोस्ट को सबसे अलग बनाता है। इसके अलावा वो कभी कभी ऐसे पोस्ट करते हैं कि फैन्स उसका मतलब निकालने में ही चक्करघिन्नी बन जाते हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने ट्वीट में सिर्फ इतना लिखा कि टाइम टू गो। इस ट्वीट की पहली अभी सॉल्व भी नहीं हो सकी है कि उन्होंने एक और ट्वीट कर दिया है। बिग-बी ने एक और ट्वीट किया है। ये ट्वीट उनकी मूवी कल्कि 2898 एडी से जुड़ा है। असल में अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स को बताया है कि उनकी फिल्म कल्कि टीवी पर कब देखी जा सकती है। इस ट्वीट से कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट किया था जो फैन्स के बीच काफी चर्चाओं में रहा। इस ट्वीट में उन्होंने सिर्फ इतना लिखा कि टाइम टू गो। जिसके बाद कुछ फैन्स को उनकी तबियत की भी चिंता हो गई थी। इसका निकालो तो जाने? इसके बाद उन्होंने दो इमोजी भी बनाए थे। अब अमिताभ बच्चन ने कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर के साथ अपना लेटेस्ट ट्वीट किया है।

Share Now...