Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरबाहर घूमते हुए न मिलें गोवंश : रमेश चन्द्र

बाहर घूमते हुए न मिलें गोवंश : रमेश चन्द्र

  • कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी का निर्देश

जौनपुर धारा, जौनपुर। जनपद के अवशेष निराश्रित गोवंश को शत-प्रतिशत संरक्षित किये जाने तथा उनके भरण-पोषण हेतु भूसा संग्रहण के संबंध में प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के उद्देश्य से शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोडल अधिकारी के द्वारा ब्लॉकवार अवशेष निराश्रित गोवंशो की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सम्बन्धित बीडीओ एवं बीईओ जल्द से जल्द अवशेष निराश्रित गोवंश को गो-आश्रय स्थल ले जायें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी परमहंस राय ने बताया की जनपद में लगभग 99 संचालित है और 8 निर्माणधीन है। नोडल अधिकारी द्वारा सम्बंधित कार्यदायी संस्था से मिलकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। नोडल अधिकारी ने सभी ईओ को निर्देश दिय्ाा कि जिनके क्षेत्र में गो-आश्रय स्थल नहीं है उन नगर निकायों में अस्थायी गो-आश्रय स्थल खोले। यदि गोवंश बाहर घूमते मिले तो सम्बंधित ईओ के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से भूसे की व्यवस्था की जाये। गोआश्रय स्थलों पर हरा चारा, भूसा, पानी और गर्मी के मौसम में टीन शेड लगाये जाने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित समस्त विकास खण्ड अधिकारी, अधिशांसी अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share Now...