जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावा गांव के पास बस की चपेट में आने से पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए जहां जिला चिकित्सालय से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार उड़ली गांव निवासी राम चंद्र मौर्या अपनी पुत्री आकांक्षा को बाइक से कोइरीडीहा कपड़ा दिलाने जा रहे थे कि रास्ते में मेहरवा के पास कोइरीडीहा से जा रही बस की चपेट में आने से पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर परिजन पहुंचकर घायल पिता पुत्री को जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उनको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रामचंद्र मौर्या के भाई हेमन्त मौर्या ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
बस की चपेट में आने से पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल
Previous article