जौनपुर धारा, बरसठी। दोस्त के बर्थडे पार्टी से लौटते समय थाना क्षेत्र के भन्नौर गांव के पास शनिवार की देर रात दो लोगों ने एक युवक को लाठी डंडे से पिटाई करने के साथ बाइक तोड़ दी। पिटाई से युवक को काफी चोट आई है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैं। दताव के भिमीपुर गांव निवासी किशन दुबे भन्नौर गांव में अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी के निमंत्रण में गया थे। रात करीब 10बजे बाइक से लौट रहा था। वह जैसे ही बंधवा जमालापुर मेन सड़क पर पहुँचा, पहले से सड़क पर खड़े धनीपुर गांव निवासी लोहा सिंह व सूरज सिंह लाठी डंडे से किशन की पिटाई करने लगे। जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से उसी पार्टी से उसके कुछ साथी भी आ गये। उनके आने के बाद हमलावर भाग लगे आरोप है कि जाते जाते मनबढ़ों ने बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी।घटना की सूचना परिजनों के साथ ही पुलिस को दी गयी। पिटाई से हाथ और सर में काफी चोट लगी है। परिजन उसे लेकर थाने गये जहां से इलाज के के लिए सीएचसी भेजा जहाँ पर इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 323,504,506,427 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक की पिटाई, दो पर मुकदमा दर्ज

Previous article


