जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में एक युवक को बच्चा चोर समझकर खम्भे से बांधकर पीटने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। यह घटना 11सितंबर को हुई थी, जिसका वीडियो हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार की रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, जब युवक रात में गांव में पहुंचा, तो स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और उसे खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पिटाई करने वाले आरोपियों की पहचान जावेद, आसिफ खान और फरहान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों का चालान कर दिया गया है। गांव में जाकर पुलिस ने पाया कि युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह युवक कहां का निवासी था। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में भय और अराजकता का माहौल पैदा करती हैं। ऐसे मामलों में कानून को अपने हाथ में लेना उचित नहीं है। पुलिस ने इस घटना के बाद गांव में सतर्कता बढ़ा दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति को इस प्रकार की हिंसा का शिकार न होना पड़े इसके लिये प्रयास किय जाएगा।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
बच्चा चोर समझकर युवक को बेरहमी से पीटा
