- सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गये चोर
जौनपुर धारा, शाहगंज। अयोध्या मार्ग स्थित रेल बिहार कालोनी के सामने स्थित एक मकान का ताला तोड़ चोरों ने बीती रात लाखों रुपये नकद समेत गहने पार कर दिये। मौके पर डाग स्क्वायड की टीम पहुंची। फिलहाल भुक्तभेगी ने अभी तहरीर नहीं दिया है। अयोध्या मार्ग निवासी संदीप साहू पुत्र रविन्द्र साहू की नगर के श्रीरामपुर मार्ग पर स्वणार्भूषण की दुकान है। पूरा परिवार शनिवार शाम राजस्थान के मेंहदीपुर बाला जी दर्शन करने गये हैं। घर में ताला बंद कर अपने नौकर ताखा पूरब गांव निवासी रंजीत यादव को घर की चाभी दे गये थे। रविवार की सुबह जब नौकर घर देखने गया तो ताला टूटा देख दंग रह गया। नौकर ने पुलिस, मालिक समेत अगल बगल सूचना दिया। अंदर देखा तो कमरे में रखा आलमारी व तिजोरी टूटा था। भुक्तभेगी संदीप सूचना के बाद वापस रास्ते से ही लौट रहे हैं। बताया पांच लाख रुपये नकद समेत लाखों के गहने रखे हुए थे। शातिर चोर चोरी को अंजाम दे सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गये। वहीं प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय ने बताया कि अभी भुक्तभेगी घर नहीं आये हैं जिससे तहरीर नहीं मिली है। डाग स्क्वायड बुलाया गया था। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।