जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। सिटी पब्लिक स्कूल में इण्टरमीडिएट कक्षा के छात्र-छात्राओं की फेयरवेल का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं में जमकर धमाल मचाया। छात्रों ने जमकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। लक्ष्मी शुक्ला व आकांक्षा ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत कर संस्कृति का परिचय दिया। सोवांशी, सोनाक्षी, आकांक्षा, विनायक व हर्षित ने पुराने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। मानसी, आर्या, शिवानी, शीतल,अनु, तृषा, सृष्टि व माही के पंजाबी डांस ने सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं में करिश्मा, राशि, करन, मयंक, सोनाक्षी, प्रियांशी, ओशिका, स्वप्निल व महक जायसवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक अच्छा शिक्षक बनने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, तथा हम भाग्यशाली हैं कि हमें अच्छे शिक्षकों के सानिध्य में शिक्षक प्रशिक्षण लेने का अवसर मिला। फेयरवेल समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मिस ब्यूटीफुल सोमांशी जायसवाल, मिस फेयरवेल सृष्टि गुप्ता, मिस आकर्षण तृषा गुप्ता, मिस फनी अलीमा व मिस सीपीएस आकांक्षा चौरसिया आदि अवार्ड से नवाजे गए। विदाई समारोह दौरान प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से मेधावी छात्र छात्राओ को डायरी एव पेन देकर सम्मानित किया गया। संचालन प्रज्ञा सिंह व अभिषेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवचंद तिवारी व रमेश चंद मिश्रा, प्रभात, कमलेश्वर मिश्रा, नेहा सिंह, आनंद चौहान, सुशील पांडे, सुभाष मिश्रा, नीरज मिश्रा, शोभा मिश्रा, अजीत सिंह, पवन कुमार, किरण मौर्य, रंजीत गुप्ता व आदि लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

Previous article