Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeदेशफुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से कई लोग जख्मी

फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से कई लोग जख्मी

महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर बने पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से कई लोग जख्मी हो गए. 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में केबल पुल के टूटने की दर्दनाक याद से अब भी लोगों के जेहन में है. अब बल्हारशाह की घटना ने एक बार फिर से देश के बड़े पुल हादसे की याद दिला दी. आइए एक नजर डालते हैं देश के बड़े पुल हादसे पर.

गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में सौ साल से भी ज्यादा पुराना केबल पुल टूट गया. इस साल 30 अक्टूबर की शाम को हुए इस हादसे में 135 लोगों की जान चली गई. 143 साल पुराने ब्रिटिश कालीन पुल की मरम्मत के बाद गुजराती नववर्ष के मौके पर 26 अक्टूबर को इसे जनता के लिए खोला गया था और चार दिन बाद ही ये हादसा हो गया. हादसे के वक्त इस पुल पर क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग थे.

Share Now...