जौनपुर धारा, जौनपुर। खेल निदेशालय उप्र, लखनऊ एवं उप्र कबड्डी एसोसियशन के समन्वय से जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्थित उमानाथ सिंह इण्डोर स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मैच में क्वाटर फाइनल मैच विजेताओं के बीच सेमी फाइनल खेला गया। पहला सेमी फाइनल आगरा और मुरादाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें मुरादाबाद एकतरफा मुकाबले में 46 24विजेता होकर फाइनल में प्रवेश की, दूसरा सेमी फाइनल सहारनपुर और मेरठ के मध्य खेला गया। सहारनपुर की टीम ने मेरठ मण्डल को 41-25से पराजित किया। फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि मडियाहूँ विधायक डॉ.आरके पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। फाइनल मैच सहारनपुर और मुरादाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें सहारनपुर ने मुरादाबाद को 41-29 से पराजित कर उपाधि पर कब्जा जमाया। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि विधायक मडियाहूँ डॉ.आर.के.पटेल ने पुरस्कृत किया।इस अवसर पर प्रो.शेखर सिंह, राजीव सिंह बच्चा, प्रवक्ता निखिल सिंह, टीडी इण्टर कालेज हेमंत तिवारी, चंदन सिंह, समीम खान, किरण पाल सिंह, सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे। सचिव कबड्डी संघ राजेश सिंह प्रदेशीय टीम का चयन किया। चयनित टीम इसी माह तेलंगाना में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।
― Advertisement ―
फाइनल मैच सहारनपुर की टीम विजेता
