जौनपुर धारा, बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद में हुई मारपीट के बाद जख्मी महिला की इलाज के उपरांत मौत हो गयी थी। इस हत्या में शामिल फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हरिद्वारी ग्राम में जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था इस घटना में केवला देवी नामक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वारदात के बाद से आरोपी श्याम कुमार विश्वकर्मा उर्फ रामु फरार हो गया था पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी इसी बीच जख्मी केवला देवी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह व कॉन्स्टेबल हरीश शर्मा ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापा मारकर फरार अभियुक्त श्याम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
― Advertisement ―
फरार हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा

Previous article