फरार पत्नी के वियोग में दिव्यांग पति ने लगायी गुहार

0
31

जौनपुर धारा, सुइथाकला। मदर इंडिया के नगरी नगरी द्वारे द्वारे ढूढ़ू रे……गाने की तर्ज पर बुधवार को क्षेत्र के सुल्तानपुर घुघुरी निवासी एक दिव्यांग पति अपनी फरार हो चुकी पत्नी व चार बच्चों की माँ की वापसी के लिए पांच माह से दरबदर भटक रहा है। पत्नी की तलाश में वह आनलाइन स्थानीय थाने से लेकर पोर्टल तक का दरवाजा खटखटा चुका है। अपनी पत्नी की वापसी की आस लगाए हुए है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी दिव्यांग अनिल कुमार पुत्र हीरालाल 2007 मे अपने ही गांव की बबिता से प्रेम विवाह किया था। रोजी रोटी के सिलसिले में वह परिवार समेत गुजरात में रहता था। आरोप है कि विगत 23 मार्च को उसकी पत्नी बबिता बगैर बताए अपने चार बच्चों को छोड़कर अपनी मां के बहकावे में मायके चली गई जो आज तक उसके पास वापस नहीं गई। इधर उसकी सास सुन्दरी देवी के अनुसार वह पिछले तीन जून को ही गुजरात के लिए निकल गई। मामले में पीड़ित थाने से लेकर सरकारी पोर्टल तक पत्नी की तलाश में दरवाजा खटखटाते हुए नजर आ रहा है। इधर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही पीड़ित की सहायता की जाएंगी।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here