Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeउत्तर प्रदेशप्रेमी को छोड़ घर लौटी महिला, पति ने कुछ ऐसे लिया वेवफाई...

प्रेमी को छोड़ घर लौटी महिला, पति ने कुछ ऐसे लिया वेवफाई का बदला

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पति-पत्नी के विवाद ने इस तरह तूल पकड़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. महिला ने पति पर मारपीट करने और उसके सुंदर बाल काटने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने जब पूरा विवाद सुना तो माथा पकड़ लिया. दरअसल, सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा महिला का पति विदेश में रहता था. दोनों के बीच अटूट प्यार था. पति आए दिन फोन पर पत्नी का हालचाल लेता था. इस दौरान पत्नी ने बाल झड़ने की समस्या बताई. पति ने पुलिस को दिए मौखिक बयान में बताया कि वह पत्नी का बहुत खयाल रखता था, उसकी हर जरूरत पूरी करता था. जब उसे पत्नी के बाल झड़ने की बात पता चली तो लाख जतन कर दवा कराई. कई हर्बल प्रोडक्ट खरीदने के लिए विदेश से पैसा भेजा. मेहनत रंग लाई और पत्नी के बाल फिर से चमकने लगे.

इस दौरान पत्नी को गांव के एक युवक से प्यार हो गया. दोनों ने एकदूसरे का जिंदगीभर साथ निभाने का वादा कर लिया. पति विदेश से वापस घर आया और उसे पत्नी के प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली. इसी बीच उसकी पत्नी 10 फरवरी को अपने प्रेमी के साथ चार दिन तक गांव से फरार रही. जब 14 फरवरी को वह वापस लौटी पति ने बदला लेने की ठान ली. आरोप है कि पति ने उसके चमकीले बाल काट दिए और
मारपीट की.

पति-पत्नी के बीच जमकर हुआ हंगामा
फिर क्या था, पति-पत्नी के बीच जमकर हंगामा हुआ. हंगामा बढ़ता देख गांव के लोग भी पहुंचे. मामला सड़क तक पहुंच गया. महिला के हंगामा करने और पति के द्वारा मारपीट की सूचना पुलिस को पहुंची तो मौके पर पहुंची. सिंदुरिया पुलिस ने आरोपी पति सहित उसके सात साथियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कार्रवाई से पीड़ित पत्नी संतुष्ट नहीं है और वह पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचकर पति और उसके परिजनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिंदुरिया अखिलेश सिंह ने बताया कि महिला के साथ मारपीट और बाल काटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया गया. आरोपी पति और उसके 7 अन्य साथियों को भी हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है.

Share Now...