दुनिया भर में यू तो कई स्मार्टफोन ब्रांड हैं लेकिन कुछ ब्रांड ऐसे हैं जिनकी गिनती प्रीमियम कैटेगरी में होती है. इन ब्रांड को जो बात प्रीमियम कैटेगरी के अंदर लाती है वह है इनकी गुड विल, मोबाइल फोन की कीमत, अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम, शानदार कैमरा और यूनिक डिजाइन. भारत में जिन स्मार्टफोन ब्रांड को प्रीमियम कैटेगरी के अंदर देखा जाता है उनमें आईफोन, वनप्लस और गूगल का स्मार्टफोन आता है. हालांकि सिर्फ यही प्रीमियम ब्रांड नहीं है, इनके अलावा भी कई और बेहतरीन ब्रांड भी हैं जो प्राइम फोन पेश करते हैं.
जब भी बात प्रीमियम सेगमेंट के मोबाइल फोन की आती है तो लोग अक्सर आईफोन खरीदना पसंद करते हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो वनप्लस की तरफ अपना रुख करते हैं और बेहद कम या चुनिंदा लोग ऐसे हैं जो गूगल के फोन खरीदते हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि गूगल, वनप्लस और आईफोन में से कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर है. यानी अगर आप एक प्राइम फोन लेना चाहते हैं तो आपको किस ब्रांड पर जाना चाहिए ये जानिए. जब भी बात प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन की आती है तो जो बात सबसे महत्वपूर्ण है वह है आपका बजट. अगर आपका बजट अच्छा या मोटा है तो आप आईफोन को खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आपका बजट कम है तो फिर गूगल और वनप्लस के स्मार्टफोन आपके लिए अच्छे हैं. अगर आपका बजट अच्छा या मोटा है तो आपके लिए आईफोन सबसे बेस्ट या बेहतरीन फोन है. ऐसा हम इसके फीचर्स को देखकर नहीं बल्कि इसके सिक्योरिटी सिस्टम के लिहाज से बोल रहे हैं. दरअसल एक एंड्रॉयड फोन को हैक करना हैकर्स के लिए आसान है जबकि आईओएस को हैक कर पाना थोड़ा कठिन है. एंड्राइड के मुकाबले एप्पल अपने यूजर्स को बेहतर सुरक्षा, अच्छे फीचर्स आदि प्रदान करता है जो इसे प्रीमियम कैटेगरी में टॉप पर लाता है. बजट के बाद जिस चीज पर आपको गौर करना चाहिए वह है मोबाइल फोन की सिक्योरिटी और बिल्ड क्वालिटी. आईफोन इन सभी मामलों में शानदार है और आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. विशेषकर इस डिजटल ऐरा में जहां आए दिन लोगों का डेटा लीक हो रहा है, वहां आईफोन एक अच्छा विकल्प है. अगर आपका बजट कम या आईफोन के जितना नहीं है तो इस स्थिति में आपके लिए वनप्लस और गूगल के फोन अच्छे हैं. वनप्लस के स्मार्टफोन ज्यादा फीचर्स और अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं. वनप्लस के स्मार्टफोन में hasselblad कंपनी का कैमरा इस्तेमाल किया जाता है जो इसे और स्मार्टफोन से अलग बनाता है. आईफोन के मुकाबले वनप्लस के स्मार्टफोन सस्ते हैं और मध्यम क्लास के लोग इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं. हालांकि समय के साथ आईफोन ने भी अपने प्राइस बैंड में कटौती की है लेकिन फिर भी ये हर किसी की पहुंच तक अभी उपलब्ध नहीं हैं जबकि वनप्लस के फ़ोन कम कीमत में लोगों को प्रीमियम वाला फील देते हैं. गूगल के स्मार्टफोन भी अच्छे हैं. जो लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन चलाते हैं उनके लिए गूगल के फोन बेस्ट हैं. क्योंकि इसमें आपको एंड्राइड का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. गूगल के स्मार्टफोन में आपको कम ऐप्स और बेहतर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट समय-समय पर सीधे गूगल से मिलता है जबकि आईफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट एप्पल की तरफ से आता है. आईफोन के मुकाबले गूगल के फोन बेहद सस्ते और बजट रेंज में आपको प्रीमियम वाला टच देते हैं. सरल सी बात इतनी है की अगर आपका बजट अच्छा है और आवश्यकता सुरक्षा की है तो आईफोन आपके लिए बेस्ट है. अगर बजट मामूली या कम है तो वनप्लस और गूगल फिर आपके लिए अच्छा विकल्प है. कीमत के हिसाब से सभी में अलग-अलग फीचर्स आपको मिलते हैं.