Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeमनोरंजनप्रिती जिंटा ने शाहरूख खान को जड़ दिया था थप्पड़

प्रिती जिंटा ने शाहरूख खान को जड़ दिया था थप्पड़

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। वह 30साल से ज्यादा समय से लोगों को दिलों पर राज कर रहे हैं। शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं जिन्होंने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन एक बार फिल्म सेट पर शाहरुख खान को उनकी को-एक्ट्रेस प्रिटीं जिंटा ने थप्पड़ जड़ दिया था। इस किस्से का जिक्र खुद एक्ट्रेस ने कई साल बाद सोशल मीडिया पर किया था। करण जौहर के डायरेक्शन में साल 2006 में एक फिल्म आई थी, जिनका नाम ‘कभी अलविदा ना कहना’ था। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी जैसे स्टार्स थे। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ की शूटिंग के दौरान प्रीति जिंटा ने अपने को-स्टार शाहरुख खान को थप्पड़ जड़ दिया था। प्रीति जिंटा ने इस बात को कई साल बाद खुद स्वीकार किया था। प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात को लेकर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने सच में शाहरुख खान को थप्पड़ मारा था। ये मैंने इसलिए नहीं किया क्योंकि मैं ऐसा चाहती थी, बल्कि इसलिए किया क्योंकि शाहरुख खान चाहते थे कि वो सीन एकदम परफेक्ट हो और देखने में रियल लगे। प्रीति जिंटा ने आगे कहा था, ‘हां ये सच है, क्योंकि मैं एक्टिंग में बिल्कुल नई थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि थप्पड़ की टाइमिंग कैसे सही करूं। ताकि ये फिल्म में बिल्कुल असली दिखे। ‘हालांकि, मैंने कभी भी ये गलती दोबारा नहीं की लेकिन शायद ये मेरा फिल्मी कर्मा ही है कि मुझे शूटिंग करते हुए कई बार थप्पड़ पड़े हैं। यहां तक कि ऐसे एक्टर्स से जो इसके लिए ट्रेन्ड भी थे और ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ने साल 1998में आई फिल्म ‘दिल से’ डेब्यू किया था। उनकी इस फिल्म में शाहरुख खान ही थे। शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है।

Share Now...