Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज : सीएम योगी ने नुकुश की सुन ली, निकाह से पहले...

प्रयागराज : सीएम योगी ने नुकुश की सुन ली, निकाह से पहले बनने लगी सड़क

निकाह से पहले नुकुश फातिमा के घर जाने वाली सड़क बनने लगी है। वर्षों पहले से जमा कूड़े की सफाई भी हो गई। नुकुश के निकाह के लिए बरात सात दिसंबर को आएगी। मेहमाननवाजी की चिंता को लेकर इस बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बरात आने से पहले टूटी सड़क बनवाने और गंदगी की सफाई कराने के लिए आग्रह किया था।

धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी का निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है। बुधवार को उनके घर बरात आएगी। लेकिन, उनके घर से लगी करीब 200 मीटर सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त थी कि उस पर पैदल भी चल पाना मुश्किल था। साथ ही उनके घर के पास गंदगी का अंबार लगा था अलग से। ऐसे में बेटी नुकुश को चिंता सता रही थी कि इस टूटी सड़क पर बरात आएगी कैसे। गंदगी की वजह से डेंगू के संक्रमण का भी खौफ सता रहा था। इस पर नकुश ने सीएम के ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी। ट्वीट के बाद नगर निगम ने आनन-फानन में टेंडर निकाल कर नुकुश के घर जाने वाली खराब सड़क को बनवाना शुरू कर दिया है। निकाह से पहले सड़क की मरम्मत होने और गंदगी की सफाई कराए जाने से नुकुस का परिवार खुशी से झूमने लगा है। उसके चाचा अफजल के मुताबिक इससे पहले पार्षद, विधायक समेत कई अफसरों से बार-बार शिकायतें की गईं, लेकिन इसका समाधान नहीं निकल सका। इस नुकुश और उसके घरवालों ने सीएम का आभार जताया है  और साथ ही उन्हें निकाह के मौके पर आने के लिए न्योता भी दिया है।

Share Now...