जौनपुर धारा,जौनपुर। प्रयागराज महाकुंभ में छह प्रमुख पर्वों पर स्नान के लिए जाने-आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की असुविधा न होने देने को जिला पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। छह प्रमुख स्नान पर्वों में 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, तीन फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इन स्नान पर्वों के दो दिन पहले से दो दिन बाद तक शह में रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहरी क्षेत्र में बड़े व भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। प्रशिक्षु आइपीएस, क्षेत्राधिकारी सिटी व यातायात आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि जौनपुर एक तो प्रयागराज का पड़ोसी जिला है। दूसरे पूर्वांचल के अधिकतर जिलों से स्नान के लिए प्रयागराज जाने व आने का मुख्य मार्ग जौनपुर ही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखते हुए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। किसी भी भारी वाहन के शहर में प्रवेश करने पर रोक रहेगी। भदोही रोड से शहर की तरफ आने वाले बड़े व भारी वाहनों को मड़ियाहूं से जलालपुर, थानागद्दी, केराकत के रास्ते प्रसाद तिराहा व खुज्जी मोड़ तिराहा होते हुए आजमगढ़ की तरफ जाने की व्यवस्था होगी। इसी तरह वाराणसी रोड से आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर की तरफ जाने वाले बड़े व भारी वाहन जलालपुर चौराहा से दाहिने होकर थानागद्दी के रास्ते केराकत, प्रसाद तिराहा, आजमगढ़ होते हुए गंतव्य को जाएंगे। आजमगढ़ रोड से शहर की तरफ आने वाले बड़े व भारी वाहन प्रसाद तिराहा से केराकत, थानागद्दी, जलालपुर चौराहा से होते हुए गंतव्य को जाएंगे। शाहगंज रोड से शहर की तरफ आने वाले बड़े व भारी वाहन शाहगंज से व बदलापुर चौराहा से गंतव्य को जाएंगे। प्रयागराज रोड से शहर की तरफ आने वाले बड़े व भारी वाहन मछलीशहर, सिकरारा व पकड़ी हाइवे से जलालपुर चौराहा व बदलापुर चौराहा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। सुलतानपुर की तरफ से आने वाले बड़े व भारी वाहनों का अलीगंज तिराहा से शहरी क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा। सभी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गंतव्य को जाएंगे।
― Advertisement ―
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
प्रमुख स्नानों के लिये जिला प्रशासन ने जारी किया रोड डायवर्जन

Previous article