Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरप्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता 20 से

प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता 20 से

खुटहन। गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनिया में आगामी 20और 21दिसंबर को प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, मुरादाबाद,बरेली, बांदा और फैजाबाद की टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी आयोजक उदयभान मौर्या ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आयेगा। अच्छे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अच्छे गुर सीखने को मिलेंगे।

बालिका से दुष्कर्म मामले में दोषी को 10 साल कैद

जौनपुर। बालिका से दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश/स्पेशल पॉक्सो द्वितीय कोर्ट से मुख्य आरोपी को 10साल के कारावास की सजा  व 21 हजार रुपये का जुर्माना लगा है। मामले में बक्शा थाना क्षेत्र का है जहाँ २०१७ में मुकदमा दर्ज था। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 376, 323, 504, 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत आरोप लगाए गए थे। अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय रूपाली सक्सेना की अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाया। अरोप था कि बक्शा थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता ने अपनी 7वर्षीय बेटी को बाल कटवाने के लिए गांव के सरफराज की सैलून पर भेजा था। पिता दुकान के बाहर बैठे थे, तभी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वे अंदर गए। उन्होंने देखा कि सरफराज बच्ची के साथ अश्लील हरकत और दुराचार कर रहा था। विरोध करने पर सरफराज ने पीड़िता के पिता के पेट में कैंची घोंप दी। इस दौरान सरफराज के पिता रशीद और भाई आरिफ व गुड्डू ने भी पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की। परिजनों की शिकायत पर बक्शा थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया था। कोर्ट ने सरफराज के भाई को मारपीट के आरोप में 2 साल की कैद और 9 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी और रमेश चंद्र पाल ने गवाहों का परीक्षित कराया और प्रभावी पैरवी की। बक्शा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह, पैरोकार हेड कांस्टेबल अमरनाथ, कोर्ट मोहर्रिर हेड कांस्टेबल आतिश कुमार और महिला कांस्टेबल दीपा सिंह ने भी आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला, दोनों घायल

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के थलोई गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने मां और बेटे को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

गांव निवासी प्रमिला तिवारी ने आरोप लगाया है कि दोपहर में उनके बेटे शिवम तिवारी को पड़ोसी हरिकेश और उसके परिवार के लोगों ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया। शिवम घर के अंदर भागा, लेकिन हमलावर घर में घुस गए और उसके सिर पर वार कर दिया। बेटे को बचाने आईं प्रमिला तिवारी पर भी हमला किया गया, जिससे मां-बेटे दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर परिवार के लोग फरार हो चुके थे। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि यह जमीनी विवाद का मामला है, जिसमें पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है। पुलिस ने घायल महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद तहरीर के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रात में छात्रों के गुटों में मारपीट, पथराव के बीच चार हिरासत में

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्व.राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार की देर शाम करीब ७बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब मेडिकल कालेज के बाहर शुरू हुआ विवाद हास्टल परिसर तक पहुंच गया। एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का एक छात्र अपनी महिला मित्र के साथ मेडिकल कालेज के बाहर खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान आरोप है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चार छात्र जो नशे की हालत में बताए जा रहे थे, वहां पहुंचे और अभद्र व्यवहार करने लगे।

मेडिकल कालेज के बाहर हुई कहासुनी के बाद आरोपित छात्र वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद वे हास्टल परिसर तक पहुंच गए और मारपीट पर आमादा हो गए। इस घटना से मेडिकल कालेज के छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया और माहौल तेजी से तनावपूर्ण हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही हास्टल परिसर में 50 से अधिक एमबीबीएस छात्र एकत्र हो गए और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों को घेरकर पकड़ लिया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव की भी सूचना है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। हालात को नियंत्रण से बाहर होता देख तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

जौनपुर। जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। सिकरारा के पास हुई इस दुर्घटना में रोडवेज बस की चपेट में आने से प्रयागराज निवासी जवाहिर सिंह (55) गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस के अनुसार जवाहिर सिंह प्रयागराज जिले के हड़िया थाना क्षेत्र के चकमदा गांव के रहने वाले थे। वह अपनी मोटरसाइकिल से जौनपुर की ओर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रही बादशाहपुर डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। दुर्घटना के बाद जवाहिर सिंह बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

किसान पाठशाला अभियान आज से

जौनपुर। शासन किसानों की आय बढ़ाने के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाये चला रही है। रबी अभियान के लिये निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति के लिये 13 से 29 दिसम्बर 2025 तक ग्राम पंचायत स्तरीय रबी गोष्ठी/किसान पाठशाला अभियान चलेगा। उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि अभियान का रोस्टर जिलाधिकारी डॉ.दिनेंश चन्द्र द्वारा जारी कर सम्बन्धित अधिकारियो को प्रभावी तरीके से कार्यक्रम करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 625ग्राम पंचायतो में 02दिवसीय किसान पाठशाला आयोजित होगी। जिनमें कृषि वैज्ञानिक, कृषि एवं सम्बन्धित विभागो के अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, जो रोस्टर के अनुसार निर्धारित गाँवो में 02दिनो तक कार्यक्रम करेंगी। जिसमें उन्नत तकनीकियो एवं विभागीय योजनाओ से कृषको को जागरूक किया जायेगा, ताकि किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर अपनी समृद्धि करते हुये कृषि का सतत विकास कर सकते है।

बालक की पिटाई के मामले में आरोपित पर केस

खुटहन। धमौर खास गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बालक को पीटकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

गांव निवासी सरवतुन निशा पत्नी अजीज अहमद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका पड़ोसी आलम कुछ दिनों पूर्व छेड़छाड़ के मामले में जेल से छूटकर आया है। उसे आभास है कि उसे जेल जाने में हम लोगों का भी हाथ है। इसी रंजिश को लेकर सोमवार को उसने मेरे 12 वर्षीय पुत्र अजीज अहमद को पीटकर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दिया है।  अजीज का उपचार सीएससी पर कराया गया।

वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

खुटहन। खुटहन-पट्टी नरेन्द्रपुर मार्ग पर भिवरहा गांव के औघड़ बाबा मंदिर के पास गत रविवार को चार पहिया वाहन थार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। सनद रहे कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है।

पिलकिछा गांव के कोकना मजरा निवासी बृजेश गौतम ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका 25वर्षीय छोटा भाई कमलेश गौतम पुत्र स्व.विनोद उसरौली गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर तिलक समारोह में शामिल होने गया था। जहां से शाम को वापस घर लौट रहा था। उक्त मंदिर के पास सामने से भिवरहा खुर्द गांव निवासी रमेश वर्मा अपनी महिन्द्रा थार गाड़ी तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भाई की बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु सीएससी लाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है।

2215.57लाख रूपये की लागत से जौनपुर को मिली सौगात

जौनपुर। खेतासराय-खुटहन मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव की पहल पर जनपद को एक बड़ी सौगात दी है, जिसमें सड़क के लिए 2215.57लाख रूपया की प्रशासकीय और वित्तीय सुकृति प्रदान कर दी है। उक्त सड़क मार्ग की लंबाई लगभग 9.5किलोमीटर है। खेतासराय से खुटहन के इस मार्ग का चौड़ीकरण हो जाने से जिले के विकास में यह सबसे अहम कड़ी साबित होगा।

बताते चलें कि यह वही सड़क है जिसका जिक्र देश के प्रधानमंत्री ने टीडी कॉलेज के मैदान में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जिक्र किया था। उस दौरान यह सड़क प्रदेश की सियासत में चर्चा का एक केंद्र बिंदु बन गई थी, लिहाजा इस सड़क के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण के लिए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रदेश शासन में बात उठाई और उन्होंने बजट भी स्वीकृत करा दिया। इस मार्ग के निर्माण के लिए खुटहन और खेतासराय के क्षेत्रवासियों की काफी दिनों से मांग थी। यह मार्ग दो महत्वपूर्ण मार्ग को जोड़ता है। खेतासराय में यह सड़क अयोध्या से काशी को जोड़ने वाले जौनपुर शाहगंज नेशनल हाईवे पर एक तरफ जोड़ता है। दूसरे छोर पर खुटहन में यह सड़क इलाहाबाद से अंबेडकर नगर को जाने वाले शाहगंज वाया मुंगराबादशाहपुर राजमार्ग को जोड़ता है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने खेतासराय, खुटहन मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए जौनपुर की जनता की तरफ से यशस्वी मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री का आभार प्रकट किया। उधर सड़क की स्वीकृत होने से खेतासराय के नागरिकों ने खुशी जताई है। उन्होंने क्षेत्र के विधायक और राज्यमंत्री के प्रति आभार जताया हैं।

Share Now...