Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मुस्लिम मुद्दों पर विपक्ष की पार्टिया खामोश

जौनपुर। मुस्लिम समाज को सभी तथाकथित सेक्युलर सियासी दलों ने राजनीतिक लावारिस बना कर रखा हुवा है। ये दल मुस्लिम समाज का वोट लूटने...
Homeअपना जौनपुरपेंशनर्स घर-घर तिरगां कार्यक्रम में सक्रिय बैठक में निर्णय

पेंशनर्स घर-घर तिरगां कार्यक्रम में सक्रिय बैठक में निर्णय

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे पेंशनर्स समस्याओ पर प्रदेश स्तर पर चल रहे संगठनात्मक कार्य क्रम से सदस्यो को अवगत कराते हुए, प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा पेंशनर्स समस्याओ के निस्तारण में शिथिलता पर बडे संघर्ष  के लिए तैयार रहने का आव्हान किया। इसके साथ ही आजादी के उपलक्ष्य मे सरकार के घर-घर तिरगां कार्य क्रम मे पेंशनर्स को सहयोग करके अपने अगल-बगल सभी घरो पर तिरगां लगाने का संकल्प लिया। बैठक मे वक्तओ ने संसदीय समिति द्वारा संस्तुत पेंशनर्स की उम्र पर क्रमस: पैसठ, सत्तर एवं पचहत्तर बर्ष पर क्रमश: पांच, दस एवं पन्द्रह प्रतिशत की मूल पेंशन बृध्दी को तत्काल स्वीकृत करने,पेंशन राशिकरण की वसूली पन्द्रह बर्ष से घटाकर दस वर्ष करने, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कैसलेश चिकित्सा को इनडोर की भाँति आउटडोर चिकित्सा पर लागू करते हुए प्रभावी रूप से लागू किए जाने सहित सभी लम्बित मांगो को शीध्र निस्तारित करने की मांग की गयी। उक्त अवसर पर ओकांर नाथ मिश्र, राजपति विश्वकर्मा, अशोक कुमार मौर्य, नन्दलाल सरोज, शम्भूनाथ यादव, रामसूरत यादव, नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, शेषनाथ सिंह, गोरखनाथ माली, डॉ.आशाराम, पारसनाथ यादव, कंचन सिंह, बिक्रमादित्य यादव, राम अवध लाल श्रीवास्तव, चन्द्र शेखर सिंह, अजय कुमार सिंह, इं.प्रमोदकुमार सिंह, दसरथराम, रमाशंकर निषाद, मंजूरानी राय, लाल जी, भानु प्रताप श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया।

Share Now...