Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरपूर्व मंत्री पारसनाथ यादव की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथि

पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथि

  • जीवन भर सपा को मजबूत करने का किया प्रयास

जौनपुर धारा, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंंत्री स्मृति शेष पारसनाथ यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके रैन बसेरा आवास पर किया गया। सर्व प्रथम सपा जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल समेत उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। डा. पाल ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा स्व. पारसनाथ यादव जीवन भर नेताजी के साथ रहकर समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम किए। जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल में उनकी लोकप्रियता थी वें अपने संघर्ष से जनता के बीच में रहकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी लड़ाई लगातार लड़ा करते थे जिसकी वजह से उनको जनता ने गांव पंचायत से लेकर देश की सबसे बड़ी पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया। उन्होंने कहाकि जनपद में उनकी एक अलग ही पहचान थी उनका सम्मान दल के साथ-साथ अन्य दल के नेता भी किया करते थे। निश्चित रूप से जनपद के समाजवादी पार्टी के परिवार में इतनी बड़ी क्षति कभी पूरी नहीं की जा सकती है लेकिन उनके संघर्षों पर उनके विचारों को सभी समाजवादियों को स्मरण करना पड़ेगा और संघर्ष को ही अपना रास्ता मानकर उनके बताए हुए सिखाएं हुए रास्ता को हम समाजवादियों को अपनाकर चलना होगा। श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र विधायक मंल्हनी लकी यादव, पुष्पा यादव, श्रवण जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, निजामुद्दीन अंसारी, आरबी यादव, ओपी यादव, रोहित यादव, विक्की यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Share Now...