जौनपुर धारा, खेतासराय। पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर 17 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद सभी वारंटियों को न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि मानीकला निवासी गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उर्फ बंगा, महेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र, अंगद पुत्र झिलगू, चौकिया गुरैनी निवासी गुलाब चन्द पुत्र धर्मराज यादव, मूलचन्द पुत्र धर्मराज यादव, मनेछा निवासी श्याम कन्हैया पुत्र शिवनन्दन, रुधौली निवासी सालिक राम बिन्द पुत्र बिजयी बिन्द, चकमारुफपुर निवासी मिठ्ठू केवट पुत्र हरखू केवट, खुदौली निवासी धन्नी पुत्र जंगली प्रसाद, मन्नी पुत्र जंगली बिन्द, नौली निवासी अशोक कुमार पुत्र छोटे लाल, नदौली निवासी राजकमल पुत्र श्यामदेव, सरिता पत्नी राजकमल, टिकरीकला निवासी अनिल पुत्र बच्चूलाल, प्रदीप पुत्र रामबचन, खेतासराय निवासी छोटेलाल पुत्र जगदेव, अचर्जी देवी पत्नी छोटेलाल को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
पुलिस ने 17 वारंटियों को किया गिरफ्तार
