- अटेवा बैनर तले शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने भरी हुंकार
- कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
जौनपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन और उपवास किया। शिक्षकों ने मांग की जब तक उनकी पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की जाती तब तक लड़ाई जारी रखेंगे। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रसेन सिंह को ज्ञापन सौपा।
बता दें कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच अटैवा के बैनर तले सभी शिक्षक जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए। शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन व हवन कर संकल्प लिया जब तक उनकी पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती और कर्मचारियों के मान सम्मान की रक्षा नहीं होती तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगे। कार्यक्रम में सेक्रेटरी संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप तिवारी ने आर पार की लड़ाई के लिए लोगों को तैयार रहने का संकेत दिया।
अटेवा के जिला संयोजक चंदन सिंह व जिला मंत्री इंदु प्रकाश सिंह ने आगामी 25नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले पेंशन अधिकार महरौली में कर्मचारियों शिक्षकों को भारी संख्या में पहुंचने का जोर दिया। राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया, और कहा कि यह सिर्फ पेंशन की लड़ाई नहीं बल्कि हमारे शिक्षकों कर्मचारियों और उनके परिवारों के भविष्य की लड़ाई है। उनके मान सम्मान की और भविष्य की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में डॉ.यामिनी सिंह, मनीष यादव, कृष्ण गुप्ता, श्याम बहादुर, अरविन्द, ब्रह्माशील, ध्रुव राज योगी, नवीन शर्मा, आनंद स्वरूप, राम आशीष, शेरबहादुर, आशीष लोहिया, सुरेंद्र सरोज, संदीप यादव, लाल बहादुर, सुभाष सरोज, सूरज कनौजिया, रोहित, आनंद निषाद, गुरुनाथ, ज्ञानचंद, प्रवीण सिंह, पवन, अजय, धर्मेंद्र यादव, समरेंद्र यादव, ई.अंशु गौतम मौजूद रहे।