Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयपीएम ऋषि सनक मैच से पहले इंग्लैंड टीम को दी शुभकामनाएं

पीएम ऋषि सनक मैच से पहले इंग्लैंड टीम को दी शुभकामनाएं

टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इंग्लैंड टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम सुनक ने ट्वीट कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा वह ब्रिटेन के हर दूसरे क्रिकेट प्रशंसक के साथ टीम का हौसला बढ़ाएंगे. वह हर तरह से टीम के साथ हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दोपहर 1.30 बजे यह महामुकाबला शुरू होगा. दोनों टीमें 30 साल पहले भी इसी मैदान पर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ चुकी हैं. 1992 में हुए उस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान इंग्लैंड को शिकस्त देकर पहली बार चैंपियन बनी थी. इतिहास तो पाकिस्तान के पक्ष में है लेकिन टी20 क्रिकेट में आंकड़े और लय फिलहाल इंग्लैंड के पक्ष में जा रहे हैं. दरअसर, दोनों टीमों के बीच हुए 28 टी20 मुकाबलों में से इंग्लैंड ने 17 मैच जीते हैं.

 प्लेइंग-11 के खिलाड़ियों की लिस्ट

पाकिस्तान की टीम निश्चित तौर पर अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगी. वह अपनी सेमीफाइनल की विजेता टीम का कॉम्बिनेशन बरकरार रखेगी. उधर, इंग्लैंड में मार्क वुड और डेविड मलान की वापसी के आसार नजर आ रहे हैं. यह दोनों खिलाड़ी बीते दिन अभ्यास सत्र में देखे गए थे.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट/डेविड मलान, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन/मार्क वुड, आदिल रशीद.

Share Now...