गाज़ियाबाद. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान बुरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. इस बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बीच वहां आटा, चावल समेत अन्य जरुरी सामान के दाम आसमान छू रहे है. इसको लेकर कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमें पाकिस्तान की आवाम को आपस में आटा के पैकेट लेने के लिए सड़कों पर लड़ते-भिड़ते देखा जा सकता है.
दरअसल वर्ष 2022 में आयी बाढ़ के बाद पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पटरी पर वापस नहीं आ सकी है. ऐसे हालात में शाहबाज शरीफ सरकार के लिए गंभीर संकट खड़ा हो गया है. गाज़ियाबाद के कवि आर.पी शर्मा ने पाकिस्तान के इस आर्थिक संकट पर कविता लिखी है. इसमें उन्होंने पाकिस्तान के रवैया पर तंज कसा है.
कवि आर.पी शर्मा की इस प्रकार है कविता
और फेंको बम
और फेंको बम… और फेंको बम… और फेंको बम
आओ बेटा तुम्हें बताएं हालत पाकिस्तान की
आटा मिले दो सौ में अब, है हालत पतली खान की…
और फेंको बम … और फेंको बम … और फेंको बम
वो है मुल्क जिन्ना का जहां गधों की लगती बोलियां
जिसने उसको कर्ज दिया, वो उसका ही तो हो लिया
जहां आतंकी कैंप चलते थे, वहां चली थीं गोलियां
मोदी जी अब रहम करो, यह बोल रही थीं टोलियां
चीख रहा है कण-कण उसका, मांगे भीख प्राण की
आटा मिले दो सौ में अब, है हालत पतली खान की…
और फेंको बम … और फेंको बम … और फेंको बम
यह अपनी भारत माता नाज़ जिसे तलवारों पे
जिसने हर दम किया भरोसा उन जैसे गद्दारों पे
ये सुभाष का वतन खड़ा है, अपने वीर फौलादों पे
परचम जिसका लहरा है दुनिया के आकाशों पे
अब है खाती दुनिया सारी, कसम अपनी शान की
आटा मिले दो सौ में अब, है हालत पतली खान की…
और फेंको बम … और फेंको बम … और फेंको बम