Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeखेलपाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बरसे पूर्व पाक दिग्गज दानिश कनेरिया

पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बरसे पूर्व पाक दिग्गज दानिश कनेरिया

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए 506 रन बना दिए. यह टेस्ट इतिहास में पहली बार था जब किसी टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. पहले दिन पाकिस्तान की गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी बॉलर्स की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा इन्हें नहीं पता कहां बॉल डालनी है.

पाकिस्तान के पूर्व फिरकी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने पाक तेज गेंदबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि ‘डेड पिचों पर यह गेंदबाज पूरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं क्योंकि यह बकरी बॉलर्स है जो यह नहीं जानते है कि बॉल कहां कहा डालनी हैं. किसी ने भी फुल लेंथ डिलेविरी नहीं डाली. आप उस लेंथ पर विकेट चटका सकते थे उसके पीछे से नहीं. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से चार बल्लेबाज़ों ने शतक जड़े थे. इसमें सलामी बल्लेबाज़ जैक क्राउली, बेन डकट, ओली पोप और हैरी ब्रूक शामिल रहे. ओपनिंग पर आए जैक क्राउली ने 111 गेंदो पर 122 रनों की पारी खेली. उनके साथी बल्लेबाज़ बेन डकट ने 110 गेंदों पर 107 रन जड़े. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ओली पोप ने 104 गेंदों पर 108 रन बनाए. इसके अलावा नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए हैरी ब्रूक ने पहले दिन की समाप्ति तक 81 गेंदों में 101* रन बना लिए थे. इन बल्लेबाजों के दम पर ही इंग्लैंड की टीम पहले ही दिन 500 से ज्यादा का स्कोर करने में सफल रही. इंग्लिश बल्लेबाज जिस गति से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि यह टेस्ट मैच नहीं बल्कि टी20 का मुकाबला चल रहा है.

Share Now...