Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Homeअपना जौनपुरपांच दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत

पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत

जौनपुर धारा, जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा उमानाथ सिंह स्टेडियम में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. आलोव्ाâ कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि योग व्यक्ति के जीवन में स्वस्थ परंपरा का आधार होता है। भारत देश योग परंपरा का वैश्विक जगद्गुरु रहा है, यहां के योग के सिद्धांत पूरे विश्व में संदर्भित किए जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने कहाकि योग व्यक्ति के जीवन में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक चिंतन की शुरूआत करता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग के एसो. प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि योग व्यक्ति के जीवन जीने की कला का एक अप्रतिम उदाहरण है जिसके कारण व्यक्ति अभ्यान्तर एवं वाह्य दोनों तरफ से स्वस्थ महसूस करता है। योग से व्यक्ति के जीवन की क्रियाशीलता सदैव बनी रहती है। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने किया। आभार डॉ. अरविंद सिंह ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर जेपी सिंह, डॉक्टर गीता सिंह, डॉ. रीता सिंह, अभिषेक यादव आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share Now...