Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeउत्तर प्रदेशपरिवहन निगम ने शुरू किया ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

परिवहन निगम ने शुरू किया ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों की सहूलियत के लिए ईटीएम मशीन की शुरुआत कर दी है.अब सफर करते समय यात्रियों को कैश पेमेंट देने की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. जेब मैं पैसे नहीं होंगे तो भी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए अब रोडवेज बसों में टिकट मिलेगा.गोरखपुर से चलने वाली रोडवेज बसों में भी इसकी शुरूआत कर दी गई है.

दरअसल, पिछले 4 महीनों से ईटीएम मशीन को रोडवेज ने ट्रायल के तौर पर रखा था. जहां बस के कंडक्टरों को यह मशीन दी गई थी. उन्हें बाकायदा इसके बारे में ट्रेनिंग भी दी गई थी.हालांकि ट्रायल के समय में टिकट तो सवारी प्राप्त कर लेते थे, लेकिन पेमेंट कैश में ही करना पड़ता था.क्योंकि ट्रायल दौर में पेमेंट की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई थी.

पेटीएम टीम करेगी मदद
अब परिवहन निगम ने पेटीएम कंपनी से ईटीएम मशीन को टाइअप करके मंगा लिया है. ट्रायल पूरा होने के बाद अब इस मशीन के जरिया यात्रियों को कैश लेस की सुविधा भी दी जा रही है. मशीन में किसी तरह की दिक्कत होने पर पेटीएम की टीम से संपर्क किया जाता है. हालांकि, इससे संबंधित मशीन की बेसिक जानकारी कंडक्टर को भी दी गई है.

किसी भी ऑनलाइन एप से ले सकते हैं टिकट
परिवहन निगम ने अब हर बसों में ईटीएम मशीनें दे दी है.हालांकि जब ईटीएम मशीनों का ट्रायल चल रहा था, तो सभी कंडक्टर और बसों को यह मशीनें उपलब्ध नहीं कराई गई थी. लेकिन अब कैशलेस की प्रक्रिया पूरी तौर पर शुरू की जा चुकी है. अब सफर कर रहे यात्री अपना पेमेंट किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए कर सकते हैं. जैसे फोन पे, गूगल पे, भीम पे, जैसे ऑनलाइन पेमेंट के जरिए टिकट ले सकते हैं.

क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारी पीके तिवारी ने बताया कि हमारे यहां पूरे यूपी में परिवहन निगम की बसों में कैशलेस व्यवस्था लागू कर दी गई है. जिससे कि लोग अब बसों में ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे जिसका शुभारंभ हमारे परिवहन मंत्री द्वारा लखनऊ से किया गया है. इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी बसों में कैशलेस सफर की सुविधा शुरू कर दी गई है. जिसके लिए हमने पेटीएम से टाइअप किया है. जिसमें पेटीएम कंपनी ने हमें एटीएम मशीनें उपलब्ध कराई है. जिससे यात्रियों को अब ऑनलाइन पेमेंट करके परिवहन निगम की बसों में यात्रा कर सकेंगे.

Share Now...