Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeअपना जौनपुरपत्रकार के निधन पर शोक़ शोक में डूबा पत्रकारिता जगत

पत्रकार के निधन पर शोक़ शोक में डूबा पत्रकारिता जगत

जौनपुर धारा, जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार शाहगंज के पुरानी बाजार ओम शान्ति गली निवासी तहलका संवाद के संस्थापक संपादक रवि शंकर वर्मा का लम्बी बीमारी के चलते रविवार की सुबह निधन होगया। कस्बा खेतासराय के मीडिया कार्यालय पर उपाध्यक्ष शाहगंज पत्रकार संघ अज़ीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे दो मिनट का मौन धारण कर नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गयी। शोकसभा को सम्बोधित करते हुए पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला कहा कि स्व0 रवि वर्मा का अचानक हमारे बीच से चले जाने से जिले की पत्रकारिता का एक स्तंभ ढह गया पत्रकारिता जगत के लिए ये अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई नही की जा सकती। ईश्वर मृतक आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे तथा इस दुख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति दे। इस अवसर पर पत्रकार मुलायम सोनी, श्यामचंद्र यादव, विवेक श्रीवास्तव, यूसुफ खान, राकेश शर्मा, सुरेश कुमार, बाबा सिंह, औरंजेब खान, हाजी जियाउद्दीन, एहसान हैदर आदि लोग उपस्थित रहे। शोक सभा का संचालन पत्रकार अजय श्रीवास्तव ने किया

पत्रकार के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक

जौनपुर धारा, जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार शाहगंज के पुरानी बाजार ओम शान्ति गली निवासी समाचार पत्र के संस्थापक संपादक रवि शंकर वर्मा का लम्बी बीमारी के चलते रविवार की सुबह निधन हो गया। संपादक पत्रकार रवि शंकर वर्मा 45 की शनिवार की रात नगर के पुरानी बाजार स्थित उनके आवास पर निधन हो गया वे कैंसर रोग से पीड़ित थे। पत्रकार रविशंकर वर्मा तेज तर्रार पत्रकार में गिने जाते थे। पत्रकार रवि शंकर वर्मा के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Share Now...