Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार

बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
Homeअपना जौनपुरपत्नी को बचाने के चक्कर में पति की करंट से मौत

पत्नी को बचाने के चक्कर में पति की करंट से मौत

जौनपुर धारा,जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र में स्थित चौजीतपुर गांव में गुरुवार को 45वर्षीय अजय तिवारी की करंट लगने से मौत हो गई। उनकी पत्नी भी इस हादसे में घायल हो गई।

घटना दोपहर की है, जब अजय तिवारी भोजन कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी पंखा लगा रही थीं, अचानक पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गई। पत्नी की चीख सुनकर अजय उन्हें बचाने गए। बचाने के प्रयास में वे खुद भी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में प्राथमिक उपचार दिया गया। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं, अजय अपने पिता स्व.शिवाकांत तिवारी के पुत्र थे।

फसलों को कीट से बचाने के लिये किया जागरूक

जौनपुर धारा,जौनपुर। जनपद में खरीफ अभियान 2025 हेतु कृषकों को जनपद में बोई जाने वाली प्रमुख फसलों में लगने वाले रोग/कीट से बचाव के लिये जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने जागरूक करने के उदे्दश्य से बताया कि बुआई से पूर्व भूमि शोधन/बीजशोधन का कार्य अवश्य करें, जिसके लिये जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में स्थित कृषि रक्षा इकाईयों पर 75प्रतिशत अनुदान पर कृषि रक्षा रसायन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ऐसा करने से फसल में लगने वाले रोगों से काफी हद तक बचाव होता है। इसके लिये जनपद में 25 मई से 25 जून 2025 तक कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है।

पिटाई के बाद भी नहीं डरी महिला तो अब मिल रही जान से मारने की धमकी

जौनपुर धारा,खुटहन। उदयीपुर दीपी गांव में आबादी की भूमि कब्जाने को लेकर सप्ताह पूर्व मनबढ़ पड़ोसियों के द्वारा महिला को लाठी डंडा से पीटकर घायल कर दिए जाने के मामले का वीडीओ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खूब प्रसारित हुआ था। आरोपितों पर थाने में हुई कार्रवाई के बाद भी उन्हें कानून का खौफ नहीं है। पीड़िता का आरोप है कि अब उसे जान से मार देने की धमकी मिल रही है।

गांव निवासी रानी देवी पत्नी रोहित ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके आवास के पीछे आबादी की जमीन खाली पड़ी हुई है। जिसपर मनबढ़ पड़ोसियों के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। गत 17मई को अवैध कब्जे के प्रयास का विरोध करने पर उक्त मनबढ़ो ने उसे लाठी। डंडा से पीटकर घायल कर दिया था। जिसका वीडीओ भी प्रसारित हुआ था। शनिवार को पीड़िता ने थाने में फिर से तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पड़ोस के उक्त चार लोगों के द्वारा भूमि कब्जाने का विरोध करने पर उसे जान से मार डालने की धमकियां दी जा रही है।

कुलपति को हाईकोर्ट का कड़ा निर्देश

जौनपुर धारा,जौनपुर। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि यदि न्यायालय के आदेश का पालन आठ सप्ताह के भीतर नहीं किया गया, तो कोर्ट प्रतिकूल आदेश पारित करने को बाध्य होगी। यह मामला विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में विभागाध्यक्ष की नियुक्ति से जुड़ा है।

गाजीपुर स्थित विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.अवधेश कुमार सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि वे विभाग के सबसे वरिष्ठ शिक्षक हैं, इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजीसी की गाइडलाइंस और विश्वविद्यालय के बायलॉज का उल्लंघन करते हुए उनसे जूनियर शिक्षक को विभागाध्यक्ष नियुक्त कर दिया। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि टीडी पीजी कॉलेज जौनपुर के प्रोफेसर डॉ.श्रीष कुमार सिंह, जो उनसे दो माह कनिष्ठ हैं, को विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ.अवधेश कुमार सिंह की ओर से हाईकोर्ट में अधिवक्ता सैयद मशहूद अब्बास ने पैरवी करते हुए बताया कि पहले भी कोर्ट ने वरिष्ठता के आधार पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था, लेकिन कुलपति द्वारा उस आदेश का पालन नहीं किया गया। इसके बाद पुन: 2025 में एक और रिट दाखिल की गई, जिस पर कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आठ सप्ताह के भीतर निर्णय लिया जाए। अन्यथा यदि याचिकाकर्ता फिर से न्यायालय की शरण लेते हैं तो कोर्ट प्रतिकूल आदेश देने के लिए विवश होगी।

Share Now...