Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़पकड़े गए दो मुन्नाभाई, दूसरे के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा

पकड़े गए दो मुन्नाभाई, दूसरे के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा

आजमगढ़। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर में डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा के दौरान नकल का एक गंभीर मामला सामने आया है। परीक्षा में दो युवक दूसरों के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़े गए। कॉलेज प्रशासन की तत्परता और केंद्र व्यवस्थापकों की सजगता से यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरु हुई। कक्ष निरीक्षण में कक्ष संख्या 05 में सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी आशीष कुमार को अनुप कुमार विश्वास के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इसी तरह कक्ष संख्या 08 में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलउ गांव निवासी आदर्श गौड़ को अम्बरीष कुमार की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। कॉलेज प्रशासन ने दोनों को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया। प्रधानाचार्या संध्या मौर्या ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Share Now...