Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरपंचायत सचिवों का सत्याग्रह तेज

पंचायत सचिवों का सत्याग्रह तेज

  • ऑनलाइन हाजिरी सहित अन्य कार्यों के विरोध में डोंगल ब्लॉक में जमा किया

जौनपुर। सोमवार को ऑनलाइन हाजिरी और गैर विभागीय कार्यों को कराए जाने के विरोध में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे सत्याग्रह आंदोलन के चौथे चरण में आज विकास खण्ड महराजगंज के सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने अपना-अपना डोंगल एडीओ पंचायत कार्यालय में जमा कर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में सचिव सामूहिक रूप से एडीओ पंचायत कार्यालय पहुंचे और ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता तथा गैर विभागीय कार्यों के बोझ के विरोध में अपना-अपना डोंगल सौंप कर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल सिम हमारा है, ईमेल आईडी हमारी है, अत: आज हम अव्यवहारिक नियम के विरोध में कोई भी भुगतान आज नहीं किया जाएगा। सचिवों का कहना है कि अत्यधिक ऑनलाइन औपचारिकताओं और असंगत अतिरिक्त कार्यों के कारण जमीनी स्तर पर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही है और वास्तविक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जौनपुर ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह आंदोलन पूर्णत: शांतिपूर्ण सत्याग्रह है और इसका उद्देश्य किसी भी विभागीय कार्य को रोकना नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी सचिव पूरी निष्ठा से विभागीय कार्य करते रहेंगे, लेकिन अपनी नैसर्गिक और न्यायपूर्ण मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सत्याग्रह का मार्ग अपनाया गया है, ताकि सरकार इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक आदेश जारी करे। इस दौरान सचिव सुरेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, संतोष दुबे, प्रशांत यादव, विकास गौतम, विकास यादव, ज्योति सिंह, शेष नारायण मौर्य ,उमेंद्र यादव सहित सभी संबंधित सचिव और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज सिंह मौजूद रहे। सचिवों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी जायज मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता तब तक सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा।

Share Now...