गोरखपुर जिले के उरुवा इलाके के जगदीशपुर में रिटायर्ड रेलकर्मी रामाश्रय विश्वकर्मा के घर लूट की साजिश उनकी नौकरानी ने ही रची थी। पुलिस ने नौकरानी सहित पांच आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनकी संख्या चार से अधिक होने की वजह से पुलिस डकैती की धारा बढ़ाएगी। आरोपियों के पास से 1.15 लाख रुपये, दो बाइक, दो तमंचा, दो कारतूस बरामद कर किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोला के शिवपुर निवासी विकास यादव, बेलघाट के रसूलपुर माफी निवासी मुकेश यादव, देवकली निवासी हर्ष यादव, गोपालपुर निवासी अभिषेक यादव व रसूलपुर निवासी शिवकुमार के रूप में हुई। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। बताया कि उरुवा के रामाश्रय विश्वकर्मा ने खाना बनाने के लिए तीन महीने पहले शिव कुमारी को काम पर रखा था। वह रामाश्रय के साथ ही घर में रहती थी। रामश्रय उसे 10 हजार रुपये मासिक वेतन देते थे और उसकी आर्थिक मदद भी करते थे।