जौनपुर धारा,जौनपुर। अस्थाई गो-आश्रय स्थल निजामुद्दीन के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने गो-आश्रय स्थल में भूसा, हरा चारा, पेयजल आदि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि गो-आश्रय स्थलों में भूसा, हरा चारा और चोकर अनिवार्य रूप से गोवंशों को दिया जाए, जिससे गोवंश स्वस्थ रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में नियमित रूप से साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। नोडल अधिकारी ने गो-आश्रय से संबंधित पशु आहार पंजिका, गोवंश पालकों के वेतन, भूसा क्रय रजिस्टर सहित अन्य का विस्तृत निरीक्षण किया और निर्देशित किया गया कि सभी रजिस्टर अद्यतन रहे। इसके साथ ही नोडल अधिकारी के द्वारा केयर टेकर और सहभागिता योजनार्न्तगत लाभार्थियों को अगंवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक के.के.पांडे, खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान उमेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
नोडल अधिकारी ने किया गोशाला का निरीक्षण
