सुइथाकला। क्षेत्र के सुइथाकला गांव में सोमवार की तड़के संदिग्ध अवस्था में नीम की डाल पर दुपट्टे के सहारे विवाहिता की लाश लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चार माह पूर्व जून माह में भगासा गांव की प्रीती रानी (23)पुत्री रविन्द्र का विवाह सुइथाकला निवासी स्व.हीरालाल के बेटे राम उजागिर के साथ हुआ था। पति की मानें उसका वैवाहिक रिश्ता राजी खुशी चल रहा था। रोजाना की तरह रविवार को खाने पीने के बाद देर रात तक दोनों पति-पत्नी सो गए। उनका खान पान परिवार से अलग होता था। मौजूदा समय में घर में उसकी मां,भाभी, भांजी और भतीजे थे। इसी बीच सोमवार तड़के उसका भतीजा राज दैनिक दिनचर्या के लिए पीछे बने शौचालय की तरफ गया, जहां विवाहिता नीम की डाल पर दुपट्टे के सहारे लटकी देख दंग रह गया। भतीजे से सूचना पाकर पति मौके पर पहुंच कर लटकी पत्नी के दुपट्टे को हंसिया से काटकर भतीजे की सहायता से नीचे उतारा और मामले की जानकारी मृतका के मायके पक्ष वालों को दी। मृतका के माता-पिता पंजाब प्रांत के जालंधर शहर में रहते हैं। सूचना पाने पर वह जालंधर से गांव के लिए चल दिए। वहीं गांव के चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर थाने गई। जहां सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई साहिल द्वारा दी गई सूचना पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामला फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। बहरहाल मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं जोरों पर है।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
नीम की डाल पर दुपट्टे के सहारे लटकी मिली विवाहिता की लाश
