जौनपुर। समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल ने नगर के जोगियापुर स्थित निषाद बस्ती में पीडीए पाठशाला लगाई, जिसका शुभारंभ सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि भाजपा की सामंती सरकार पीडीए समाज के नौनिहालों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है वहीं नौनिहालों के घर के मुखिया को मधुशाला पहुंचाने का काम कर रही है, ताकि परिवार का भविष्य अंधेरे में डूब जाए। उन्होने उपस्थित पीडीए समाज के अभिभावकों से भी कहा कि देश प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए 2027 में भाजपा को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। इस अवसर पर जि़ला सचिव गुलाब यादव, महिला सभा की रेखा सिंह, सुशीला यादव, पूनम यादव, शिवांगी यादव एवं मंजय कन्नौजिया ने उपस्थित नन्हें बच्चों को कॉपी, कलम सहित शिक्षण सामग्री वितरित कर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
निषाद बस्ती में लगाई गई पीडीए पाठशाला
